
जौनपुर राजेपुर त्रिमुहानी-विजयीपुर घाट पर पीपा पुल की मांग को लेकर अनिश्चित आमरण अनशन 3 नवम्बर 10 बजे से शुरू।
जौनपुर राजेपुर त्रिमुहानी-विजयीपुर घाट पर पीपा पुल की मांग को लेकर अनिश्चित आमरण अनशन 3 नवम्बर 10 बजे से शुरू। जौनपुर सदर तहसील के अंतर्गत राजेपुर त्रिमुहानी रामेश्वरम से विजयीपुर घाट पर 50 वर्षों की पीपा पुल की मांग को लेकर आज दिनांक 3 नवंबर सुबह 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अन्ना 6 माह से लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पी डब्लू डी,अपर जिला अधिकारी को बार-बार ज्ञापन दे रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हुई, इसलिए अन्ना का अनशन पर बैठना जायज है। शासन का









