जंघई जफराबाद रेलखंड पर जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में जंघई जक्सन NR-जरौना हाल्ट के बीच रामपुर चौथार गांव में रेल -अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया।
8: बजे से 8:45 तक ग्रामीण रेल पटरी किनारे खड़े रहे और अपनी मांग करते रहे । मछली शहर ब्लॉक के थाना मीरगंज अंतर्गत रामपुर चौथार में रेल अंडरपास नहीं बनेगा तो रेल आंदोलनकारी रेल रोको आंदोलन की भी घोषणा कर रहे हैं* । इस अंडरपास की मांग 25 वर्षों से की जा रही है लेकिन कोई रेल का अधिकारी अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है । जंघई जंक्शन से 6 किलोमीटर दूरी पर गांव सभा रामपुर चौथार स्थित है और जरौना रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूरी पर रामपुर चौथार स्थित है । इन रोड भटहर गांव सभा से कमासिन रोड पर अंडरपास की मांग की जा रही है किसान अपना ट्रैक्टर शादी विवाह और रोज का यातायात अन्डरपास नहीं होने के कारण यात्रा करने में असमर्थ है