संभल जिला के सम्राट नगर चंदौसी गांव में ऐसा विकास देखकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
संभल जिला के सम्राट नगर चंदौसी गांव मैं बरसात एवं नाली के पानी भराव होने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है , और मंदिर जाना दुर्लभ हो गया है,
एवं वहां बीमारी फैलने की संभावना होने के कारण अखिलेश दुबे, देवेंद्र मौर्य, विनोद, भागवत, विनीत कुमार, उमेश, श्याम सिंह, राकेश, मनोज कुमार, और कुलदीप यादव जिला अध्यक्ष संभल भारतीय किसान यूनियन के आदेश अनुसार जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
और कहां गया कि जो लोग मंदिर जाना चाहते हैं लेकिन जल भरा होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं,और काफी बीमारियां फैलने की खतरे को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
Nyaykibaat
www.nyaykibaat.com