Search
Close this search box.

दही हाण्डी एवं कजरी प्रतियोगिता रामगढ़ मुख्य अतिथि रागिनी सोनकर आयोजक- विजय श्याम यादव।

दही हाण्डी एवं कजरी प्रतियोगिता रामगढ़ मुख्य अतिथि रागिनी सोनकर आयोजक- विजय श्याम यादव।

मछली शहर ब्लॉक के रामगढ़ गांव में विशाल दही एवं हाण्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रागिनी सोनकर अतिथि जज सिंह अन्ना थे 11:00 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ और शाम 6:00 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ विशाल कजरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रसिद्ध कजरी गायक समरू सऱोज डिहिया जमुहर, एंव प्रतियोगिता का करारा जवाब देते हुए महिला गायक लक्ष्मी यादव जंघई, ने अपनी कजरी गाकरके लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया, हमारी पुरानी विरासत किस्से कजरी का रोमांचक मुकाबला हुआ ।

आयोजक विजय श्याम यादव, दयाशंकर यादव, बृजेश यादव, राम सिंह यादव, अजीत यादव, डॉ. हेमंत यादव, रामनरेश यादव समीर यादव रमेश यादव प्रदीप यादव, संजय अजय संतोष राकेश नीरज, आशीष, शेखर गोपाल संदीप सतीश विशाल यादव सहित बहुत से हस्तियों ने भाग लिया ।

Nyaykibaat

www.nyaykibaat.com

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें