राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 वाराणसी, प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह महाराष्ट्र शिरडी साईं नाथ मंदिर में अभिषेक।
वाराणसी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद राजि0 के संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में महाराष्ट्र शिर्डी के साईं नाथ में दर्शन के बाद दर्शन का कार्य जारी।
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि पवित्र शास्त्र का प्रश्न मेरे अंदर साई नाथ की कृपा से हुआ था और मैं पूरे प्रदेश में पूरे देश में जहां भी जा रहा हूं वहां पवित्र शास्त्र का कार्य कर रहा हूं। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे और प्रदूषण मुक्त रहे।
अपना खर्चा करके जन सहयोग के साथ राजकीय इंटर कॉलेज कन्या विद्यालय जखकिनी, बढ़ौरा बाजार साईनाथ मंदिर, राजातालाब साईनाथ ट्रस्ट, थाना सारनाथ, पलही स्ट्रिप इंटर कॉलेज, योगीराज ट्रस्ट सारनाथ
ऐसे पवित्र स्थान पर शिलालेख का कार्य किया गया।
और भविष्य में मेरे अंदर की जिज्ञासा है की विशिष्टता का कारवां बने रहेंगे, जो पर्यावरण के संरक्षक और हरित हैं
भविष्य की दिशा में, बहुत ही नेक कदम उठाए गए बहुत बड़े पुण्य का काम किया जा रहा है।
मीडिया ने पूछा कि आपके अंदर कोई ऐसी जिज्ञासा है तो कहीं आप राजनीति में न आ जाएं।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक शैलेश ब्रेव ने साफा लफ्जों से मीडिया में कहा कि मेरी राजनीति से कोई संबंध नहीं है, न भविष्य में रहूंगा, एक तो विशिष्टता बहुत बड़ा पुण्य का काम है और पर्यावरण को शुद्ध करना और विश्वास से बचाना यही मेरा संकल्प है।
मीडिया ने फिर पूछा कि पेड़ों की कटाई जोरों से हो रही है इसमें आपका क्या विचार है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे व्यक्ति के अंदर साएं की प्रार्थना से जिज्ञासा हुई कि 10 हजार की विशेषता रहेगी, तो हिंदुस्तान में बहुत से ऐसे महापुरुष हैं यदि उनका भाव भावना काम करता है तो हर मनुष्य एक दो दो विशिष्टता करें तो हमारा देश से मुक्त हो जाएगा और पर्यावरण शुद्ध रहेगा।
और रामचरितमानस से
एक दोहा में उन्होंने कहा
इसी रही भावना जैसी हरि मूरत देख तीन तैसी
मेरे अंदर साईं नाथ की कृपा से
मेरे भीतर जिज्ञासा हुई कि जब तक संसार मेरी रहेगी तब तक दर्शन करना।
वाराणसी से जिला ब्यूरो अमान आर्किटेक्ट की रिर्पोट ।
Nyaykibaat
www.nyaykibaat.com