अपनी जान को जोखिम में डालकर पार करते हैं पुल लेकिन कोई नहीं दे रहा ध्यान झारखण्ड सरकार क्यों है खामोश।
NyaykiBaat . धुरकी थाना के टाटीदीरी और भण्डार को जोड़ने वाला पुल से गुजरने वाले लोग, एवं स्कूल जाने वाले विद्यार्थी जिस तरह से जाते है, क्या यही सरकार चाहती है।
पुल से गुजरने वाले सभी लोग अपनी जान को हथेली पर रख कर पुल को पार करते है, छात्रों द्वारा बताया गया कि, पुल पर पानी भर जाने से स्कूल जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जब पुल पर पानी भर जाने से स्कूल नहीं जा पाते हैं, तो टीचर बोलते हैं, की नाम काट देंगे क्या इस में हम लोगों की क्या गलती है, बताए सरकार….
Nyaykibaat
www.nyaykibaat.com