Search
Close this search box.

अधिकारी और नेता दोनों लिप्त पत्रकार का बड़ा खुलासा।

अधिकारी और नेता दोनों लिप्त पत्रकार का बड़ा खुलासा।

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री एवं पत्रकार सुरेश कुमार शर्मा ने जिले में फैले भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक तंत्र से लेकर कुछ राजनीतिक नेता तक भ्रष्टाचार की जड़ों में गहराई से लिप्त हैं, जिसकी मार सीधे आम जनता को झेलनी पड़ रही है।

शर्मा का कहना है कि जिले के अधिकांश विभागों में बिना लेन-देन कोई कार्य पूरा नहीं होता। सरकारी योजनाओं से लेकर विकास कार्यों तक, जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपनी जेब भरने में व्यस्त हैं।

वहीं, भाजपा गठबंधन से जुड़े कुछ नेता गरीबों को सपने दिखाकर उन्हें अपने मायाजाल में फंसाते हैं और फिर घर से बेघर करने तक का काम कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, आयकर, बिजली और शिक्षा विभाग इस समय सबसे अधिक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।

थानों से लेकर तहसील और नगर पालिका तक, बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य आगे नहीं बढ़ता। शिकायत करने वालों को राहत देने के बजाय उन्हें ही परेशान किया जाता है।

शर्मा ने चेताया कि यदि इस पर तत्काल अंकुश नहीं लगाया गया तो विकास कार्य प्रभावित होंगे और जनता का भरोसा प्रशासन से पूरी तरह उठ जाएगा।

उन्होंने उच्च स्तर से मांग की है कि जिले में भ्रष्टाचार की गहन जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबों के लिए योजनाएं लागू कर रहे हैं, वहीं जिले के अधिकारी और नेता उन मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं।

मीडिया का दायित्व है कि वह सच्चाई को जनता के सामने रखे, चाहे इसके लिए मुश्किलों का सामना ही क्यों न करना पड़े।

सुरेश कुमार शर्मा की यह रिपोर्ट प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करती है और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

वाराणसी से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Nyaykibaat

www.nyaykibaat.com

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें