धुरकी थाना के टाटीदीरी गांव के वार्ड नंबर 13 में लोग दूषित पानी पी रहे लोग।
गढ़वा जिला : धुरकी थाना के अंतर्गत टाटीदीरी गांव वार्ड नंबर 13 के सभी लोग पानी के लिए दर, दर भटक रहे हैं।
वार्ड नंबर 13 में एक जल मीनार और एक हैण्ड पम्प लगा हुआ था, लेकिन एक वर्ष पहले जल मीनार खराब हो गया ।
जिसमें गांव के मुखिया से बिगड़े हुए जल मीनार के बारे में जानकारी दिया गया लेकिन आज कल करते, करते, टोला में एक हैण्ड पम्प से पानी पीने लगे लेकिन कुछ महीने पहले से ख़राब हों गया।
जिसमें फिर से मुखिया को इस बात से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, न तो कुछ कहा गया।
मुखिया जी कह रहे थे कि हैण्ड पम्प बनाने वाला मिस्त्री आने वाले है, गर्मी से अब बरसात जाने वाली है।
और गांव के वार्ड नंबर 13 के सभी लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है।
कई लोग दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे हैं।
लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
Nyaykibaat
www.nyaykibaat.com