कामगार मंत्री आकाश दादा फुंडकर ने कीया भारत गौरव सर्वोच्च सन्मान पुरस्कार प्राप्त श्री देविदास शर्मा का सत्कार।
खामगाव मे समाज सेवी श्री देविदास शर्मा जी को भारत गौरव सर्वोच्च संम्मांन पुरस्कार से संम्मांनित किया गया देविदास शर्मा जिन्हे मुन्ना भैय्या के नाम से भी जाना जाता है ।
भारत गौरव सर्वोच्च संम्मांन पुरस्कार से नवाजे गये है यह संम्मांन विश्वकर्मा समाज के लिये बहोत ही बडी गौरव की बात है श्री देविदास शर्मा जी खामगाव के सतिफैल परीसर स्थित श्री सदगुरू एकनाथ महाराज भजन मंडल के संस्थापक अध्यक्ष है वे पिछले 25 वर्षो से सामाजिक और धार्मिक सेवा कार्यो मे निस्वार्थ भाव से संम्मिलीत होते है ।
गरीब. अनाथ. बेसहारा और जरूरत मंद लोगो के लिये साल भर उनके लिये उपक्रम चलाते रहते है इसी समर्पित सेवा भाव को देखते हुये महाराष्ट्र राज्य के कामगार मंत्री तथा अकोला जिल्हा पालकमंत्री आकाश दादा फुंडकर साहब जी ने देविदास शर्मा को शाल. श्री फल. पुष्पगुच्छ देकर भव्य दिव्य सत्कार किया और शुभकामनाये दी इसके पहले देविदास शर्मा जी को इंडियन एक्सलेंन्स अवार्ड 2025 . महाराष्ट्र राज्य भुषण पुरस्कार. महाराष्ट्र बहुजन रत्न पुरस्कार . नॅशनल आयकॉन अवार्ड पुरस्कार प्राप्त हुये है।
यह विश्वकर्मा समाज के लिये बहोत ही गौरव की बात है इस समय महाराष्ट्र राज्य के कामगार मंत्री आकाश दादा फुंडकर.हनुमान व्यायाम मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत रेडेकर. सचिव अमोल अंधारे. मराठा सेवा मंडल सचिव गणेश जाधव. राम मिश्रा. प्रमोद अग्रवाल. हनुमान गणेशोत्सव समिती अध्यक्ष कृष्णा ठाकूर. कोषाध्यक्ष पवन गरड. रवी तिवारी. शिवाजी आनंदे. पवन ठाकूर. सागर ठाकूर. विनोद सुकाले . दिलीप झापर्डे. लालाजी सांगळे.सुभाष बावस्कर. गणेश कोमुकर.सुभाष इटनारे.अक्षय अहीर.प्रमोद सुरंगे.धिरज यादव.भाऊ बिडकर.एवं परीसर के महिला. पुरूष उपस्थित थे।
इसके पहले देविदास शर्मा जी को 1 जुन 2025 को मलकापूर मे राष्ट्रीय ईंडियन एक्सलन्स अवार्ड.
8 जुन 2025 को कोल्हापूर मे राष्ट्रीय महाराष्ट्र राज्य भुषण पुरस्कार
तथा 6 जुलाई 2025 को चिखली मे महाराष्ट्र बहुजन रत्न पुरस्कार
और पुणे मे भारत गौरव सर्वोच्च सन्मान पुरस्कार से संम्मांनित किया गया देविदास शर्मा जी की समर्पित सेवा देखते हुये सामाजिक संघटन. धार्मिक स्थल. राजकीय क्षेत्र मे उनका सत्कार किया जा रहा है ।
न्याय की बात।
www.nyaykibaat.com