गढ़वा पुलिस की तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का एक और सफल उदाहरण धुरकी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है।
धुरकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने CEIR पोर्टल का उपयोग करते हुए गुमशुदगी की शिकायत के बाद।
दो गुम हुए मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है।
बरामदगी के बाद।
थाना परिसर में दोनों मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को थाना प्रभारी द्वारा विधिवत सौंपे गए।
अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर धारकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
उन्होंने धुरकी पुलिस और थाना प्रभारी की इस तत्परता और कार्यशैली की जमकर सराहना की।
थाना प्रभारी ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराएं।📱🖲
@nyaykibaat #Police garhwa #jharkhand news












