मीरजापुर जिले के मझवा ब्लॉक के महामलपुर मंडल से आज एक बड़ी खबर सामने आई है —
जहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन और विजयदशमी उत्सव बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
इस आयोजन में 250 से अधिक गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे श्री अरविंद जी भाई साहब,
जो कि काशी प्रांत के प्रांत गौ सेवा प्रमुख हैं।
उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा —
“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है,
जहाँ व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र रक्षा का संस्कार शाखाओं के माध्यम से सिखाया जाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि विजयदशमी विजय और धर्म की रक्षा का प्रतीक है,
और हर स्वयंसेवक को राष्ट्र हित में अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रचारक काशी श्री सभाजीत शर्मा जी एवं
खंड संघचालक माननीय सुदामा जी भाई साहब ने की।
मुख्य अतिथियों में जिला कार्यवाह पर्वेंद्र जी भाई साहब,
खंड विस्तारक सुरेंद्र जी भाई साहब,
सर्वव्यवस्था प्रमुख मणि शंकर सिंह जी,
और ग्राम विकास प्रमुख सतीश जी भाई साहब सहित अनेक वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
मझवा खंड के खंड कार्यवाह नरनारायण जी, सह खंड कार्यवाह काजवंत सिंह जी
और खंड कार्यकारिणी के सभी अधिकारी बंधुओं ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम मुरारी जी ने किया।
स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गुंजा दिया।
राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने और कभी न झुकने देने का संकल्प लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ सदर थाना कछवा अपनी पूरी टीम और पुलिस बल के साथ मौजूद रहे,
जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से सम्पन्न कराया।
विजयदशमी उत्सव और संघ का यह शताब्दी वर्ष —
मीरजापुर के महामलपुर मंडल में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और संस्कार का संदेश छोड़ गया।
न्याय की बात न्यूज़ के लिए —सम्पर्क करें, +91 6387 6882 08 पर।











