Search
Close this search box.

अंचल दिवस पर धुरकी प्रखंड में जनसुनवाई एवं शिकायतों का तत्काळ निराकरण।

अंचल दिवस पर धुरकी प्रखंड में जनसुनवाई एवं शिकायतों का तत्काळ निराकरण।

गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड में आज दिनांक 15 /10/2025 अगस्त को जिला प्रशासन एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के सौजन्य से अंचल दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।

इस अवसर पर धुरकी प्रखंड के प्रमुख अधिकारी विमल कुमार सिंह, थाना प्रभारी जानदार कुमार रावत, विकास कुमार सिंह, शशिकांत विश्वकर्मा, अमीन इकबाल अंसारी, राहुल कुमार, कुणाल कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में ग्रामीण जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को प्रशासन के समक्ष रखा।

इस दौरान कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी पांचों शिकायतों का मौके पर ही समाधान (निराकरण) कर दिया। यह प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।

आंचल दिवस का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं और सुविधाओं को आम जनता तक पहुँचाना तथा जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

धुरकी प्रखंड में हुए इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि यदि प्रशासनिक तत्परता और जनसहयोग साथ हो तो किसी भी समस्या का समाधान तुरंत संभव है।

इस मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी समस्याओं को खुलकर रखें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ।

वहीं ग्रामीण जनता ने भी अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

– रिपोर्ट: न्याय की बात न्यूज़, धुरकी (गढ़वा)

www nyaykibaat.com

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें