Search
Close this search box.

गढ़वा जिला के धुरकी थाना में थाना प्रभारी द्वारा छठ व्रत पर सामग्री किया गया वितरण।

गढ़वा जिला के धुरकी थाना में थाना प्रभारी द्वारा छठ व्रत पर सामग्री किया गया वितरण।

गढ़वा जिला के धुरकी थाना परिसर में छठ पर्व के अवसर पर एक सराहनीय पहल देखने को मिली। थाना प्रभारी  जनार्दन राऊत ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर क्षेत्र की छठ व्रतियों के बीच फल, अगरबत्ती, नारियल, केले,  और पूजा सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर थाना परिसर में श्रद्धा और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, और इस अवसर पर जरूरतमंद व्रतियों की सहायता करना मानवता का धर्म है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था की रखवाली नहीं करती, बल्कि समाज की सेवा और सहयोग में भी अग्रणी भूमिका निभाती है।

इस वितरण कार्यक्रम में थाना के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर व्रतियों को श्रद्धा के साथ सामग्री सौंपी और उनके उत्तम स्वास्थ्य, परिवारिक सुख-शांति तथा समाज में एकता की कामना की।

व्रतियों और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी जनार्दन राऊत की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि पुलिस प्रशासन का यह कदम समाज में आपसी प्रेम और भरोसे को मजबूत करता है। कार्यक्रम के दौरान छठ गीतों की गूंज और प्रसाद वितरण से वातावरण भक्ति भावना से ओत-प्रोत हो गया।

यह पहल धुरकी थाना द्वारा समाज में पुलिस की मानवीय छवि को और सशक्त करती है तथा आने वाले समय के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

किसी भी न्यूज एवं विज्ञापन सम्बन्धी खबरों के लिए, सम्पर्क करें, +91 6387 6882 08  पर//

www.nyaykibaat.com

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें