Search
Close this search box.

थाना जलालपुर उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद पर पुस्तैनी जमीन कब्जा कराने का पीड़िता द्वारा लगाया गया गंभीर आरोप l 

थाना जलालपुर उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद पर पुस्तैनी जमीन कब्जा कराने का पीड़िता द्वारा लगाया गया गंभीर आरोप l 

जौनपुर थाना जलालपुर क्षेत्र के ग्राम सभा पुरेवं (हरिकन्ना) की निवासी माला देवी, परमशिला, हीरावती देवी, पन्ना लाल का कहना है कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कराने में थाना जलालपुर के सब इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद विपक्षियों से मिलकर कब्जा कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं l जो कि बाउंड्री 25 से 30 साल पुरानी है उसके अंदर तीन मकान भी बने हुए हैं l

 वहीं पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि विपक्षी गढ़ सत्य प्रकाश उर्फ खुर्री सहायक अध्यापक, विनय कुमार, बृजेश कुमार काफी दबंग व गुंडे किस्म के लोग हैं, जो कि रात को कब्जा करके लोहे का गेट भी लगा दिये हैं l और धमकी भी दे रहे हैं कि कि मैं तुम्हारी दिवाल को गिरा दूंगा और जो करना हो कर लो l इसकी शिकायत जब महिला थाना अध्यक्ष जलालपुर से की तो वहां से महिला को डांट कर भगा दिया गया l

जैसा कि सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शक्त आदेश है कि भू माफियायों के खिलाफ शक्त से शक्त कार्रवाई करके उनको जेल भेजा जाए l

लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंसूबे पर थाना जलालपुर के उप निरीक्षक मोहन प्रसाद बखूबी पानी फेरने का कार्य कर रहे है l

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट ।

किसी भी न्यूज एवं विज्ञापन सम्बन्धी खबरों के लिए संपर्क करें, +91 6387 6882 08  पर//

www.nyaykibaat.com

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें