जौनपुर राजेपुर त्रिमुहानी-विजयीपुर घाट पर पीपा पुल की मांग को लेकर अनिश्चित आमरण अनशन 3 नवम्बर 10 बजे से शुरू।
जौनपुर सदर तहसील के अंतर्गत राजेपुर त्रिमुहानी रामेश्वरम से विजयीपुर घाट पर 50 वर्षों की पीपा पुल की मांग को लेकर आज दिनांक 3 नवंबर सुबह 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
अन्ना 6 माह से लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पी डब्लू डी,अपर जिला अधिकारी को बार-बार ज्ञापन दे रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हुई, इसलिए अन्ना का अनशन पर बैठना जायज है।
शासन का कहना है कि हमारे अधिकारी 28 नवम्बर को गोमती नदी का नाप जोख करा कर लिया है और कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है लेकिन अन्ना ने कहा कि यह कार्य शासन 50 वर्षों से कर रहा है लेकिन आज तक जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा है।
इसलिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा , जब तक की पीपा पुल आकर के नदी किनारे ठेकेदार नहीं गिरता है अनशन जारी रहेगा राजेपुर घाट की तरफ से 25 गांव और विजयीपुर घाट की तरफ से 25 गांव का आवागमन इस पुल पर होगा ।
न्याय की बात
www.nyaykibaat.com











