माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से एवं मा० मुख्य सचिव, शासन के विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों एवं मंडलायुक्त वाराणसी मंडल महोदय के निर्देशानुसार।
“एक जनपद एक नदी” अभियान के तहत जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद की तहसील बदलापुर अंतर्गत स्थित पीली नदी के पुनरुद्धार के कार्य में जनसहयोग से लगभग 25 किलोमीटर तक सफाई का कार्य कराया गया।
इस कार्य में मा० विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्र द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया एवं निरंतर टीम का मनोबल बढ़ाया गया, पुर्नोद्धार के कार्य के उपरान्त आज वर्षा ऋतू काल में पीली नदी अपने पुराने स्वरुप को प्राप्त करते हुए अविरल प्रवाहित हो रही है।
➡️इसी क्रम में श्रावण मासारंभ में तहसील बदलापुर के राजस्व ग्राम नूरुद्दीनपुर की ग्राम पंचायत देवरिया में पीली नदी के तट पर अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर जो स्थानीय लोगों की आस्था के केंद्र है।
के जीर्णोद्धार का कार्य जनसहभागिता से पूर्ण कराया गया, जिसके फलस्वरुप पीली नदी के तट पर प्राचीन शिव मंदिर मुखरित होकर प्रतिबिंबित हो रहा है।