उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले धरौली गांव में कल दोपहर बादल फटने से गांव के घर के साथ कई लोग बह गए।
ड़ी राज्य उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली गाँव में आज दोपहर बादल फटने से इलाके में आई बाढ़ व भूस्खलन में हुई मकान एवं होटल आदि ढहने सहित व्यापक तबाही तथा कई लोगों के लापता होने की भी ख़बर अति-दुखद एवं चिन्तनीय।
केन्द्र व राज्य सरकार तत्परता से कार्य करते हुए पीडितों की हर प्रकार से ज़रूर मदद करेे तथा आगे के लिए ऐसे इलाकों में सुरक्षा उपायों को भी मज़बूत करे ताकि ऐसे आपदाओं में जान-माल की हानि को अवश्य ही कम किया जा सके।
रिपोर्ट मदनेश चौहान की
www nyaykibaat.com