यूपी के बलिया जिले के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का ये शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है।
एक लड़की की इज्जत के कारण उसका वीडियो हम यहां नहीं डाल रहे कि उसकी पहचान जगजाहिर ना हो इसलिए।
परंतु ये भाजपा नेता जो कि भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बेहद खासमखास है इसका ये चरित्र देखकर आप खुद ही भाजपा और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी का महिला सुरक्षा, संस्कार वाला चरित्र देख समझ तय कर लीजिए।
ये भाजपाई बेहद निकृष्ट, महिला विरोधी, एक नंबर के चरित्रहीन और अय्याश किस्म के हैं, ये लोग भरे समाज में रहने लायक नहीं हैं, दरअसल बहन बेटियों की इज्जत अस्मत के साथ खिलवाड़ और लूटपाट यही भाजपाई कर रहे हैं।
सोसायटी के लिए भाजपा और भाजपाई एक खतरा हैं, प्रत्येक बहन बेटी भाजपा और भाजपाइयों से सावधान रहे ये सलाह है।













