Search
Close this search box.

सिलेंडर में गैस की जगह भर दी शराब…फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा।

गैस की जगह भर दी शराब…फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा।

 

बिहार गोपालगंज।

 शराबबंदी लागू है लेकिन आए दिन शराब के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। अब नया मामला बिहार के गोपालगंज जिले से आया है। रिले, जिले की पुलिस सोसाइटी के शोरूम कर रही थी, उसी दौरान चार लोग वहां से वाहन लेकर वहां पहुंचे जहां गैस बंद थी। लेकिन इन योजनाओं में गैस नहीं बल्कि शराब भरी हुई थी जिसे यूपी से लाया जा रहा था।

 

बता दें कि जब पुलिस ने बदमाश को गौर से देखा तो नीचे उन्हें एक कट लग गया। जिसके बाद इंजील का खुलासा हुआ और उसमें भारी मात्रा में शराब मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। शिक्षकों के पास से पुलिस ने 33 लीटर देसी शराब बरामद की।

किसी भी न्यूज एवं विज्ञापन सम्बन्धी खबरों के लिए संपर्क करें, +91 6387 6882 08  //

Nyaykibaat news चैनल को सब्सक्राइब करें और सपोर्ट करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें