यह चमत्कार हैं मौत के मुंह से बाहर आया ।
प्लेन स्क्रेस में 242 यात्री की मौत होने से पूरे भारत शोक में, जो घायल हैं, उनके लिए भगवान् से प्रार्थना कर रहे हैं।
एयर इंडिया हादसे में जीवित बचे एकलौता यात्री विश्वास कुमार रमेश, सीट नंबर 11A पर बैठे थे
विश्वास ने कहा मेरे भाई अजय दूसरी रॉ में बैठे थे, टेक ऑफ के लगभग 30 सेकंड्स बाद अचानक जोरदार धमाके के साथ प्लेन क्रैश हो गया
मैं गिर पड़ा, चारों ओर चीख पुकार मच गई, जब होश आया तो चारों तरफ सिर्फ़ लाशें थी
किसी ने मुझे एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया, यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि समझने का मौका ही नहीं मिला













