Search
Close this search box.

जौनपुर जिले की नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में जमीन हड़पने को लेकर हुए विवाद में जमकर चले लाठी डंडे।

जौनपुर जिले की नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में जमीन हड़पने को लेकर हुए विवाद में जमकर चले लाठी डंडे।

जमीन कब्जा करने को लेकर जमकर मारपीट हो गई है जिसमें एक पक्ष से तीन लोग, दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हैं। पुलिस ने जमीन पीड़ित पक्ष का मेडिकल मुआयना कराने से इनकार कर दिया जब पुलिस के ऊपर दबाव पड़ा तो घायल को मेडिकल के लिए भेज कर अपनी इतिश्री कर ली जबकि हड़पने वाले लोगों को मेडिकल कराकर कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस की दोहरी आंख से पीड़ित परिवार सदमें में है।

बताया जाता है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी चंद्रशेखर यादव का गांव में पुश्तैनी आबादी की जमीन है जिस पर कई दशक से चंद्रशेखर यादव अपना बाउंड्री बनाकर उसमें बांस की कोठ और लगा रखा है। चंद्रशेखर यादव उक्त जमीन से हटकर अपना घर पुश्तैनी खेत बनवा दिया। इसके बाद से पड़ोसी आनंद यादव उपरोक्त आबादी की जमीन को हड़पने की नियत रखते हुए तहसील में दौड़ भाग करने लगा इसी बीच बताते हैं वह हल्का लेखपाल को अपने मन मुताबिक पटा लिया तो लेखपाल ने बताया कि यह जमीन आबादी की नहीं बल्कि ग्राम समाज की जमीन है। इसके बाद आनंद की माना जाए तो वह कहीं जुगाड़ से उपरोक्त जमीन की पट्टा कराने का दावा करते हुए चंद्रशेखर से जमीन छोड़ देने की बात कही इसके बाद ग्राम समाज की जमीन होने की बात पता लगने पर चंद्रशेखर ने सी आर ओ जौनपुर के यहां मुकदमा इस आशय का कर दिया कि कई दशक से उपरोक्त जमीन पर बाउंड्री बनाकर बांस की कोठ तक लगा हुआ है। इसके बावजूद उपरोक्त जमीन ग्राम समाज की कैसे हो गई। अभी मुकदमा चल रहा है जमीन हड़पने की नियत रखते हुए आनंद यादव ने सोमवार की दोपहर लाठी डंडा लेकर कब्जा करना शुरू कर दिया जब चंद्रशेखर को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंचे आप है कि विपक्षी ने चंद्रशेखर पर हमला बोल दिया शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर बाकी परिवार ही पहुंच गए इसके बाद जमकर लाठी डंडा से मारपीट हो गई मारपीट में रोहित, प्यारे लाल यादव एवं जितेंद्र यादव घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के आनंद यादव शिव प्रकाश यादव घायल हो गए। सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। आरो पाक पुलिस ने जमीन हड़प रहे लोगों के पक्ष में व्यवहार करते हुए उनका मेडिकल मोइन कराकर एक पक्षी कार्रवाई करना शुरू कर दिया जबकि पीड़ित चंद्रशेखर का पुलिस ने एक भी नहीं सुनी बल्कि उनके पूरे परिवार को थाने में दोपहर से ही बैठाएं रहा घायल तक का मेडिकल मुआयना नहीं कराया। किसी तरह चंद्रशेखर ने दबाव दिलवाया तो पुलिस कप्तान की डर की वजह से इनके पक्ष के व्यक्ति को ले जाकर इलाज करवाया लेकिन नेवढ़िया पुलिस इतनी संवेदनशील हो गई है की दिनदहाड़े करोड़ों की जमीन हड़प रही लोगों के साथ खुलकर खड़ी हुई है और गुंडागर्दी भी करवा रही है। विपक्षी चंद्रशेखर की जमीन को कई बांस के पेड़ों को काटकर जमीन जोत दिया है और अपना कब्जा बना लिया है। ऐसा लगता है कि नेवढ़िया पुलिस यह इंतजार कर रही है कि कोई बड़ी घटना हो तब हम पीड़ित के साथ न्याय कर सकेंगे। चंद्रशेखर एक माह से थाना अध्यक्ष नेवढ़िया को एप्लीकेशन दिए हल्का सिपाही वहां पर पहुंची लेकिन कुछ नहीं कही। यह सी आर ओ कोर्ट में विचार अधीन है इसके बावजूद भी विपक्षी जमीन हड़पने में लगे हुए हैं यह विपक्षी भूमाफिया हैं जो गांव के बहुमूल्य जगह पर पट्टा जुगाड़ से कर करके कब्जा करने का काम कर रहे हैं

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें