अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला कर ध्वस्त कर दिया है।
यह पहले ही तय हो चुका था बिना अमेरिका के पहाड़ों के नीचे बने ईरानी परमाणु ठिकानों को ध्वस्त नही किया जा सकता.
दुनिया में केवल GBU-57MOP बम ही जो पहाड़ों को चीरकर नीचे जाकर, तबाही मचाता है. और यह बम केवल अमेरिका के पास है.
और इस बम को केवल B-2 SPIRIT लड़ाकू विमान से ही गिराया जा सकता है.
पूरा हमला डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस के एसी वॉर रूम में बैठकर आराम से देखा. हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से शांति की अपील की है.
@www.nyaykibaat.com
Nyaykibaat













