धुरकी थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाटीदीरी में अपना रैयती ज़मीन जुतवाने पर दबंगों ने मारपीट किया ।
गढ़वा जिला धुरकी थाना के अंतर्गत टाटीदीरी सुरगाही टोला में दबंगों द्वारा मार पीट कर ज़मीन छोड़कर भागने की दी धमकी,
हुलास मिस्त्री पिता, स्व0 देवकी मिस्त्री की रैयती ज़मीन जो की रशीद कट रहा है, सचिन्द्र कुमार,पिता राम चन्द्र विश्वकर्मा, नागेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा ट्रैक्टर द्वारा जुतवा रहे थे।
तभी (1)हरिहर सिंह, पिता स्व0 राम सखी सिंह, (2)राजेन्द्र सिंह, पिता हरिहर सिंह,(3) करमू सिंह पिता हरिहर सिंह, (4)राम केवल सिंह, पिता हरिहर सिंह, (5)कलावती देवी, पति राम केवल सिंह, (6)चंद्रावती देवी, पति राजेन्द्र सिंह, (7)संगीता देवी पति धर्मेन्द्र सिंह, (8)उर्मिला देवी, पति करमू सिंह, (9)सोनी कुमारी, पिता राम केवल सिंह ,
यह सभी लोग लाठी डंडे के साथ आकर ट्रैक्टर को रोक दिया, और गाली गलौज, मार पीट करने लगे, तभी सचिन्द्र कुमार के बुआ की लड़का कलेन्द्र विश्वकर्मा बीच बचाव करने लगे तभी सभी लोग उनको भी मारने लगे, कहने लगे कि मार करने आया है,मोबाईल फोन द्वारा वीडियो बनाने पर औरत लोग दौड़ा दौड़ा कर फोन को लूटना, मारपीट करना एवं SC,ST लगाकर फसाने की धमकी देना, और, जान से मारने की धमकी, यह सभी लोग कहते हैं कि थाना पुलिस क्या कर लेगा,
क्यों कि इससे पहले कई बार हरिहर सिंह के सभी घर वाले ऐसे घटनाओं का अंजाम दे चुके है, घर में ताला, बन्द कर दिया गया था, मैं धुरकी थाना प्रभारी के पास फोन किया तो सिपाही को भेजकर ताला को खुलवाया गया था, और लाठी डंडे के साथ मार पीट करने के लिए आए थे, जिसमे सभी सिपाही यह सब अपनी आंखों से देखें थे।
लेकिन कोई कार वाही नहीं हुआ आज वही लोग हम तीनों के साथ मार पीट किया गया हैं,
मार पीट के तुरन्त बाद, थाना में रिपोर्ट लिखकर आवेदन पत्र दिया गया है, ऐसे दबंगों द्वारा मारपीट करना आसान बात है, यह कभी जान माल की कभी भी नुक्सान पहुंचा सकता हैं, अतः थाना प्रभारी महोदय से आग्रह है कि, ऐसे दबंगों को उच्चित कराए वाही करने, एवं समाज में जो अराजकता फैला रहे लोग पर तत्काल कार्य वाही करने के कृपा करें।
NyaykiBaat
@www. NyaykiBaat













