धुरकी थाना के टाटीदीरी सुरंगाही टोला में दबंग औरतों ने दौडा-दौडा कर मारा पिटा।
गढ़वा जिला धुरकी थाना के अंतर्गत टाटीदीरी सुरंगाही तोला में अपनी रैयती जमीन जोतवाने पर दबंग औरतों ने रोका और मारना पीटना शुरु कर दिया।
जीसमे बताया गया है कि हुलास मिस्त्री, पिता देवकी मिस्त्री की रैयती जमीन है, हुलास मिस्त्री के नाती सचिन्द्र कुमार, नागेन्द्र विश्वकर्मा, पिता राम चन्द्र विश्वकर्मा जो कि अपनी रैयती जमीन जोतवा रहे थे।
तभी दबंग हरिहर सिंह, पिता स्व० रामसखी सिंह, राम केवल सिंह पिता हरिहर सिंह, राजेंद्र सिंह, पिता हरिहर सिंह, करमू सिंह, पिता हरिहर सिंह, कलावती देवी, पति राम केवल सिंह, चंद्रावती देवी, पति राजेंद्र सिंह, संगीता देवी, पति धर्मेन्द्र सिंह, उर्मिला देवी, पति करमू सिंह, सोनी कुमारी, पिता राम केवल सिंह यह सभी लोग ।
सचिंद्र कुमार, नागेन्द्र विश्वकर्मा के साथ दौड़ा दौड़ा कर मार पीट किया गया जिसमें सचिंद्र कुमार के बुआ का लड़का कलेन्द्र विश्वकर्मा, बीच बचाव करने लगे तभी उनके साथ भी मारपीट किया गया।
सचिंद्र कुमार उम्र (30) वर्ष नागेन्द्र विश्वकर्मा उम्र ( 25 ) वर्ष पिता राम चन्द्र विश्वकर्मा, को जान से मारने की दी धमकी,
की ज़मीन छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से हांथ धोना पड़ेगा, और ( SC, ST ) लगवाकर फसाने की दी धमकी
इसके पूर्व पंचायती में कुछ लोगों द्वारा खतियान को फर्जी बताया गया था, सभी को फर्जी साबित करने के लिए कोर्ट में , रिपोर्ट सचिंद्र कुमार ने दर्ज कराया है।
और अपना रैयती ज़मीन पर सचिन्द्र कुमार ने (107) नई धारा (126) दर्ज करवाया है।
किसी तरह से जान बचाकर थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराया, और बताया कि इसके पूर्व में कई बार आवेदन दिया, पर कोई कारवाही नहीं किया गया, अगर कोई कार्य वाही किया गया होता तो आज यह सब नहीं होता। इसके पूर्व में जब ताला बन्द किया गया था तब थाना ने आकर खुलवाया था, रात का समय करीब 8 : बजे के लग भग सिपाही के सामने लाठी डंडे के साथ लैस होकर सभी औरत लोग गाली गलौज कर रहे थे, सिपाहियों को लाख समझाने पर ताला को खोला गया था। लेकिन आज मार पीट के दिन देखना पड़ा।
थाना से गुहार लगाया कि सही जॉच पड़ताल कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कारवाही करें, और हमारे जान माल की रक्षा करने की कृपा करें।
कोई भी घटनाओं को कभी भी अंजाम दे सकते है।
27/06/2025
न्याय की बात
www.nyaykibaat.com













