गढ़वा जिला मेराल थाना से बड़ी खबर,दो बाइकों की भीषण टक्कर में,दो युवको की मौत , चार घायल….. (न्याय की बात न्यूज)
गढ़वा जिला के मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडई रोड स्थित हारादाग मोड़ के पास रविवार शाम करीब 7:00 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना में हारादाग कला गांव निवासी मानदेव चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र विकास चौधरी और रेजो गांव के दुनुखाड़ टोला निवासी आशीष चौधरी के पुत्र 17 वर्षीय रौशन चौधरी की मौत हो गई। जबकि हारादाग कला के ही रामचंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर चार लोग सवार थे। रौशन चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि आशीष चौधरी (पिता- विनय चौधरी) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे गढ़वा सदर अस्पताल से रेफर कर डाल्टनगंज भेजा गया है।
nyaykibaat News ।#Garhwa jila news ।#Meral news।#latest news