Search
Close this search box.

धुरकी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर — बाइक के सामने बकरी की बच्चा को कूदने से मौत।

धुरकी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर — बाइक के सामने बकरी की बच्चा को कूदने से मौत।

धुरकी थाना क्षेत्र के पनघटवा गांव में बुधवार को करीब 10 . बजे के लग _ भग एक सड़क हादसे में बकरी के एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव के ही धर्मपाल यादव, पिता लालजी यादव की बकरी का बच्चा अचानक सड़क पर दौड़कर बाइक के सामने कूद गया। इससे टाटीदीरी ग्राम पंचायत के रहने वाले बाइक सवार सचिंद्र कुमार, जो गढ़वा की ओर जा रहे थे, अनियंत्रित होकर गिर पड़े। हादसे में उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उनके पैर में गंभीर चोट आई है।

घटना की सूचना मिलते ही टाटीदीरी ग्राम पंचायत के मुखिया सगुनी राम और मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कुछ स्थानीय लोग जबरन दबाव बनाते हुए बाइक सवार पर गलती थोपने लगे और मुआवज़े की मांग की। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक धीमी गति से चल रही थी और दुर्घटना का कारण अचानक बकरी का बाइक के सामने कूद जाना था।

बावजूद इसके, बाइक सवार से ₹2500 हरजाना ले लिया गया, जबकि हादसे में उनकी कोई गलती नहीं थी। ग्रामीणों ने बताया कि कई लोग पशुओं को सड़क किनारे खुला या बांधकर छोड़ देते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

इससे पहले भी थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सड़क किनारे पशु नहीं बांधे जाएँ, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने धुरकी थाना प्रभारी से मांग की है कि सड़क पर पशु बांधने वाले मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ और अनावश्यक वसूली पर रोक लग सके।

न्याय की बात।

Nyaykibaat.com

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें