हिमालय परिवार संघटन के लीगल सेल के अध्यक्ष बनाए जाने पर कचहरी परिसर में उत्साहित।
कार्यकर्ताओं द्वारा आनंद प्रकाश उपाध्याय लीगल सेल अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका स्वागत समारोह रखा गया जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित बार के सदस्यगण थे।
एडवोकेट अनिल गुप्ता आय व्यय निरीक्षक सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी, विनय कुमार सिंह पिंटू एडवोकेट संयुक्त सचिव प्रशासन मंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन 2022., एडवोकेट महेश पांडे एडवोकेट अजय द्विवेदी एडवोकेट विपिन मिश्रा एडवोकेट सत्येंद्र सिंह एडवोकेट शिवानंद सिंह,एडवोकेट आशुतोष सिंह रघुवंशी पूर्व प्रबंध समिति सदस्य सीबीए,
एडवोकेट अनुराग कुमार मौर्या पूर्व प्रबंध समिति सदस्य सीबीए
एडवोकेट विनय कुमार केसरी
एडवोकेट चंद्रभूषण हिमालय परिवार संगठन का लीगल सेल अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिनंदन किया गया
वाराणसी से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट ।
न्याय की बात।
nyaykibaat.com












