गढ़वा जिला में अबुआ आवास के नाम पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
गढ़वा जिला धुरकी थाना क्षेत्र में अवैध कब्जा करने की मामला सामने आया है,जो कि कोई भी अधिकारी अभी तक जॉच में नहीं गए।
अबुआ आवास के नाम पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जो कि लोगों का कहना है की जो व्यक्ति को मिलना चाहिए उसको नहीं मिल रहा लेकिन जिनके पास रैयती जमीन रहते हुए भी सरकारी ज़मीन पर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है।
गैरमजरूआ ज़मीन में अबुआ आवास बनाकर कब्जा करना चाहते है, जो की यह मामला टाटीदीरी ग्राम पंचायत की है जो की प्लॉट नंबर ( 1778 ) जो की यह ज़मीन गैर मजरूआ ज़मीन है।
इस पर अबुआ आवास बनाकर कब्जा करने की मामला सामने आया है।
धुरकी अंचलाधिकारी से कहना है की समय रहते जॉच कर उचित कार्यवाही करने करें।
Nyaykibaat
www.Nyaykibaat.com