धुरकी थाना के फाटपानी गांव में किसी जहरीले जानवरों के काटने से दो बच्चों की मौत।
गढ़वा जिला धुरकी थाना के गनियारी कला के फ़ाटपानी गांव में रात्रि के समय किसी जहरीले वस्तु को काटने से दो बच्चों की मौत होने से पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा।
दो बच्चों में से एक लड़का एक लड़की, लड़का का नाम, कृष्ण कुमार उम्र लगभग दस से बारह वर्ष, पिता नरेश भुईयां, टाटीदीरी से लड़की जो कि ननिहाल में छः सात दिन पहले गई थी ।
जिसका नाम, बिना कुमारी उम्र लगभग सात से आठ वर्ष पिता अखिलेश भुईयां,टाटीदीरी के निवासी है।
यह घटना 17/07/2025 के रात्रि के समय में ये घटना हुआ था, जिसमें घर के लोगों लगभग सुबह पांच बजे के करीब जगाने जाते हैं , तो वहां का दृश्य कुछ और था, तब जाकर मालूम चला कि किसी जहरीले जानवरों का काटने से दोनों की मौत हो गई है।
जैसे ही धुरकी थाना को पता चला तो तुरन्त शव को कब्जे में लेकर पंचनमा कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम दाह संस्कार किया गया।
1 thought on “धुरकी थाना के फाटपानी गांव में किसी जहरीले जानवरों के काटने से दो बच्चों की मौत।”
https://shorturl.fm/mWdpL